भोपाल l कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अपना वीडियो जारीकर सफाई दी है, राजेंद्र कुमार ने कहा है कि मेरा किसी साधु संत के अपमान करने का मतलब नहीं था बल्कि मैंने उन साधु संतों के बारे में बोला है जो भाजपा का काम कर रहे हैं और साधु संतों को जो सांड वाली बात कही थी वह सिर्फ एक उपमा थी यानी कहावत , यह सफाई राजेंद्र कुमार ने तब दी जब वह भाजपा से घिरते हुए दिखाई दिए , मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया था और इटली की संस्कृति और सनातन का विरोध करने वाला बयान दिया था.

इधर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने उन बाबाओं के बारे में बोला है जो साधु संतों के नाम पर भाजपा का झंडा उठाते हैं और कई अनैतिक कार्यों में लिप्त पाए गए हैं फिर चाहे बाबा आशाराम हो या राम रहीम हों , राजेंद्र कुमार ने उन साधु संतों के खिलाफ नहीं बोला है जो सनातन और धर्म को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।