आज से चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ हो गए हैं हरिद्वार में नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है यहाँ के मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है हर कोई माँ को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहा है, शिवालिक पर्वत पर माँ मनसा देवी का मंदिर स्थित है मनसादेवी मंदिर के बारे मै कहा जाता है की मन मै कोई भी बात हो माँ सब सुन लेती है, और भक्तो हर मुराद पूरी करती है नवरात्र में जो भी सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी सभी इच्छा पूरी हो जाती है। इस लिए देश के कोने कोने से यहाँ भक्त दर्शन करने और अपनी मन्नत का धागा बांधने आते हैं।

पुराणों के अनुसार प्राचीन काल में महिसासुर नामक राक्षस ने देवताओं और मनुष्यों पर भयंकर अत्याचार ढा रखे थे ऐसे में जब महिसासुर के अत्याचार से सभी दुखी हो गए तब देवताओं के मन में आया कि ऐसी कोई शक्ति का अवतरण होना चाहिए जो महिसासुर नामक राक्षस का संहार कर सके देवताओं के मन से निकली प्रार्थना पर माँ दुर्गा ने मन से अवतार लिया और महिसासुर के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई माँ दुर्गा के इस स्वरुप का अवतार मन से हुआ था इसीलिए माँ के इस स्वरुप का नाम मनसा देवी पड़ा और माँ मनसा देवी तब से ही शिवालिक पर्वत पर विराजमान है। यहाँ भक्त अपनी इच्छानुसार मन्नत मांगने आते है और माँ मनसा देवी उनकी सभी मन्नते पूरी करती है।