बिजनौर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक स्कूटी सवार युवक का चालान काटा तो वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर आग बबूला हो गया और उसने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर गाली देने का आरोप लगाते हुए उसकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पूरा मामला बिजनौर के शास्त्री चौक का है। शनिवार की दोपहर एक युवक स्कूटी पर सवार होकर शास्त्री चौक से गुजर रहा था। इसी बीच ट्रैफिक कर्मी ने उसकी स्कूटी का चालान कर दिया। इस बात से युवक आग बबूला हो गया और उसने ट्रैफिक कर्मी के साथ जमकर अभद्रता की। युवक ने मौके पर एसपी को बुलाने और ट्रैफिक पुलिस कर्मी की वर्दी उतरवाने तक की धमकी देते हुए जमकर हंगामा किया।
युवक हंगामा करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाली देने का आरोप लगा रहा था। युवक द्वारा चौराहे पर हंगामा करते देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।