मनेंद्रगढ़ l जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुटरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां नदी किनारे अवैध कोयला सुरंग धसने से दो मजदूर की मौत हो गई है। ग्राम पंचायत घुटरा में नदी किनारे ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से मिट्टी का सुरंग बनाकर कोयला खनन किया जा रहा था पास में ही अवैध ईटा भट्टा संचालन होता है जिसमें बड़ी मात्रा में कोयले का उपयोग किया जाता है वही गांव के मजदूरों को पैसे का लालच देकर खतरे से भरे सुरंग में कोयले का खनन कराया जा रहा था इसी दौरान मंगलवार 25 मार्च को इट भट्टा के संचालक के द्वारा गांव के मजदूरों को कोयला खनन के लिए सुरंग में भेजा गया लेकिन सुरंग भसक गया जिसके मिट्टी दबने से मौत हो गयी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनेंद्रगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम पंचायत घुटरा में नदी किनारे ग्रामीणों के द्वारा बीते लंबे समय से मिट्टी का सुरंग बनाकर कोयला खनन किया जा रहा था पास में ही अवैध ईटा भट्टा संचालन होता है जिसमें कोयले का बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है वही गांव के मजदूरों को पैसे का लालच देकर खतरे से भरा सुरंग में कोयले का खनन कराया जा रहा था इसी दौरान मंगलवार 25 तारीख को इट भट्टा के संचालक के द्वारा गांव के मजदूरों को कोयला खनन के लिए सुरंग में भेजा गया लेकिन सुरंग भसक गया जिसके मिट्टी दबने से मौत हो गयी वही इसकी जानकारी गांव के लोगो को नही मिल सकी क्यो की अक्सर भट्टा में सप्ताह भर काम करने के लिए मजदूरों को रखा जाता था वही नदी किनारे कल शाम कुछ गांव के लोग गए जब उन्हें बदबू आया तो पास मे जाकर देखा गया तो टिफिन चप्पल पड़ा था जिसके बाद गांव में हल्ला हुआ और जानकारी लगी दो ग्रामीण की कोयला खनन के दौरान मौत गयी है.

तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी ग्रामीणों की मदद से और जेसीबी की मदद से 6 घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों मृतक को निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि पास में भट्टा संचालन होता है जहाँ 100 रुपये प्रति कोयले की बोरी से खनन किया जाता है इतनी बड़ी स्थानीय प्रशासन व खनिज विभाग की लापरवाही भट्टा की जानकारी होते हुए भी अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है साथ ही समय रहते कोयले की खनन को रोका जाता तो आज इतना बड़ा हादसा होने से बच जाता जहा दो परिवार के मुखिया की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों में आक्रोश है 6 दिनों तक मिटटी में दबी थी लाश। खनिज विभाग भी मौके पर पहुँच कर अवैध खनन को ध्वस्त कर दिया गया है मौके पर पहुँचे ASP ने पुलिस अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है अब देखना यह होगा कब तक इट भट्टा में कार्यवाही होती है ।