सुबह 09 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार चल रही है मुठभेड़ ।मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है.

मुठभेड़ स्थल से अब तक एक INSAS Rifle हथियार सहित एक महिला नक्सलि के शव और गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद l रुक रुक के अभी भी फायरिंग चल रही है. क्षेत्र में मुठभेड़ & सर्चिंग जारी है । दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय की पुष्टि।
