राहीवाडा-दिघौरी मार्ग पर भ्रष्टाचार का बोलबाला, घटिया सड़क निर्माण बना हादसों की वजह!
15-20 साल से कुर्सी पर जमे अफसर ठेकेदार को दे रहे संरक्षण, जनता की जान पर संकट!
“प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना” का मकसद था गांवों को बेहतर सड़कों से जोड़ना, लेकिन सिवनी में इस योजना को भ्रष्टाचार की सड़कों पर दौड़ा दिया गया! ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से राहीवाडा-दिघौरी मार्ग पर घटिया निर्माण का ऐसा खेल चला कि जनता की जान खतरे में पड़ गई! सवाल ये है कि प्रशासन कब जागेगा?

“सिवनी जिले के राहीवाडा-दिघौरी मार्ग की ये तस्वीरें खुद गवाही दे रही हैं कि किस तरह प्रधानमंत्री सड़क योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इस सड़क का निर्माण हाल ही में हुआ, लेकिन इसकी हालत देखकर लगता है कि मानो सालों पुरानी हो!”
“नई बनी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। पुलों और सड़कों के बीच समुचित जोड़ नहीं होने से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक हार्वेस्टर पुलिया में फंसकर पलट गया, जिससे ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया।”
“इस भ्रष्टाचार की जड़ में हैं SDO और इंजीनियर, जो पिछले 15-20 सालों से इसी पद पर बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये अधिकारी ठेकेदारों को खुली छूट देते हैं और गुणवत्ता की जांच तक नहीं करते!”
“सूत्रों की मानें तो ठेकेदार को अफसरों की सरपरस्ती मिली हुई है। कमीशन के खेल में लाखों-करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। लेकिन प्रशासन अब तक मौन है!”