राजनांदगांव l 2 दिन पूर्व डोंगरगढ़ धर्म नगरी जहां पर शराब बंदी है वहा के समीपस्त ग्राम करवारी में 27 लाख से आदिक की अवैध शराब मध्य प्रदेश की पकड़ी गई ।
अवैध शराब के साथ छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग का होलोग्राम और छत्तीसगढ़ की बोतले भी पकड़ी गई ।
शराब घोटाला सामान्य घोटाला नहीं है बड़े शराब घोटाले की बू आ रही है ।
अवैध शराब संबंध में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने जिला के प्रमुख नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की
भागवत साहू का कहना था आज.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा….
भाजपा का शासन चलते हुए एक साल हो गया है और जो 27 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़े हैं साथ ही बोतल और होलोग्राम भी मिले हैं इसके पीछे एक बड़े शराब घोटाले की बू आ रही है।
भागवत साहू ने भाजपा नेताओं और अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है इस बड़े शराब घोटाले के पीछे भाजपा नेता और अधिकारियों का संरक्षण है ।
यह धंधा लगभग 1 साल से चल रहा है और मध्य प्रदेश की शराब धड़ल्ले से लाई जा रही थी और कई अवैध शराब की खेप निकल चुकी है जिसे मिलावट भी हो रही है और छत्तीसगढ़ की डुप्लीकेट बोतल और छत्तीसगढ़ आबकारी का होलोग्राम का उपयोग किया जा रहा है।
इसके पीछे बड़े घोटाले की बू आ रही है कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि जल्द ही घोटाले के सामने और घोटाले में संलिप्त लोगों का नाम उजागर हो नहीं । और सर आपके अवैध कारोबार को कौन संरक्षण दे रहा था उसका भी नाम सामने आना चाहिए
अगर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी