कोरबा l कोरबा में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा 67 शराब दुकान खोलने का विरोध जहां पदाधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार एवं वर्तमान सरकार के शराब कि नदिया बहांई जा रही है। छत्तीसगढ़ के धान के कटोरा को दारू का कटोरा बनाया जा रहा जिसमें छत्तीसगढ़ के लोगों का ही नुकसान है। शराब के कारण ही अपराध बढ़ रहें, चोरी, लुटप्रखबर //जैसे मामले प्रदेश में बढ़ रहें। घरेलू हिंसा का मामला अन्य प्रदेश से अधिक है,

सड़क दुर्घटना में तेजी आयी है, छोटे-छोटे बच्चे गलत रास्ते में जा रहे हैं, जिसका मुल कारण शराब ही है और सरकार इसे बढ़ावा दे रही है, जिसके कारण प्रदेश की स्थिति दयनिय है। वहीं छत्तीसगढ़ में बिहार तिहार के बाद ओडिया तिहार सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है जिसका भी विरोध किया जा रहा है।
