मनेंद्रगढ़ l मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के ग्राम पंचायत घुटारा में नदी किनारे अवैध कोयले की सुरंग से कोयला निकालते समय दो मजदूर की मौत के बाद मामला तुल पकड़ता जा रहा है थाना में FIR न होने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। ग्राम पंचायत घुटरा में अवैध कोयला के सुरंग धसने से दो मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ का घेराव कर इट भट्टा के संचालक के ऊपर कार्यवाही की मांग की है। 30 मार्च को ग्राम पंचायत घुटरा में नदी किनारे अवैध कोयले की सुरंग से दो मजदूरो का शव निकाला गया था जिसको लेकर ग्रामीणों काफी आक्रोश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इट भटटा के संचालक 25 मार्च को दो मजदूर को कोयला खनन करने के लिए ले गया था और जब ये हादसा हुआ तब संचालक अपना फोन बंद करके भाग गया। ग्रामीणों ने संचालक की गिरफ्तारी को लेकर कई घंटों तक थाना का घेराव किये रहे।वही पूरे मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के द्वारा इट भट्टे के संचालक पर कोई कार्यवाही नही की गई जिसके कारण गांव वाले आक्रोश होकर सिटी कोतवाली पहुँचे और इट भटटे के संचालक मनीष रॉय पर अपराध दर्ज करने की बात कही पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस के नेता भी घटना का विरोध जताया और कार्यवाही की मांग की है।

घुटरा गांव में बीते दिनों दो मजदूरों के खदान में कोयला निकलाने के समय मिटटी धस गयी जिससे मजदूर दब कर मौत हो गयी,मौत होने के बाद गांव वालों को इसकी भनक तक नही लगी 6 दिनों तक खदान में दबा रहा मजदूर , गांव वालों को टिफिन चप्पल से इसकी जानकारी लगी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुची और जेसीबी से खोदाई कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया , गांव वालों का आरोप है कोयला खनन का काम इट भट्टा के संचालक के द्वारा कराया जाता है और घटना वाले दिन भी संचालक घर से मजदूरों को लेकर गया था वही पूरे मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के द्वारा इट भट्टे के संचालक पर कोई कार्यवाही नही की गई जिसके कारण गांव वाले आक्रोश होकर सिटी कोतवाली पहुँचे और इट भटटे के संचालक मनीष रॉय पर अपराध दर्ज करने की बात कही पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस के नेता भी घटना का विरोध जताया और कार्यवाही की मांग की है।
