बैकुंठपुर l गर्मी के मौसम को देखते हुऐ कड़े धूप में आने जाने वाले राहगीर और आमजन के लिए नगरपालिका बैकुंठपुर ने प्यायु शीतल जल की शुरुवात की जिससे लोगो को अपनी प्यास भुझाने के लिए कही भटकना न पड़े ।

कोरिया जिला के बैकुंठपुर में नगर पालिका ने प्याऊ जल की वेवस्था आज 13 स्थानों पर की गई साथ ही उक्त प्याऊ का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा किया जायेगा जिन्हें प्रतिमाह एक निश्चित राशि का भुगतान नगरपालिका द्वारा किया जायेगा जिससे महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों के आर्थिक स्थिति में भी इजाफा होगा और वे आर्थिक रूप से शसक्त होंगी। इस दौरान नगर पालिका बैकुंठपुर की अध्यक्ष नविता शिवहरे, उपाध्यक्ष आशीष यादव, सीएमओ संजय दुबे सहित अधिकारी कर्मचारी और पार्षद उपस्थित रहे।