अल्मोड़ा l अल्मोड़ा जिले में आगनबाड़ी कार्यकत्री और आगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। कुल 855 पदों पर नियुक्ति होनी है. महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्मोड़ा अधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले के कई केंद्रों में 15-15 तक आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। अप्रैल माह तक नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। जिले में 74 आगनबाड़ी और 751 आगनबाड़ी सहायिका पदों पर भर्ती की जा रही है। चयन प्रक्रिया में वरीयता के आधार पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें पहले से कार्यरत आगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को दूसरी वरीयता दी जाएगी।
