जौनपुर l जौनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जीयनपुर गांव का है, जहां बीती रात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।”

“ये तस्वीरें मड़ियाहूं के जीयनपुर गांव की हैं, जहां चोरों ने बीती रात एक घर को निशाना बनाते हुए चार हार, आठ कंगन, चार करधन, चार चैन समेत कई कीमती जेवरात चुरा लिए। यही नहीं, भैंस बेचकर घर में रखे गए 55 हजार रुपये भी चोर उठा ले गए।”
