अमेठी के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया कंपनी पर लापरवाही और घटना छिपाने का आरोप
अमेठी: जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वाइप कंपनी में कार्यरत मजदूर रमन तिवारी (पुत्र सुरेश तिवारी), निवासी चिलौली, इंहौना की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने घटना को छुपाने की कोशिश की और उन्हें देर से सूचना दी गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि रमन की मौत कार्यस्थल पर लापरवाही के कारण हुई और कंपनी प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए पुलिस को भी देर से सूचना दी। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं कंपनी प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।