धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम बोडरा के एक घर में 6 साल के बच्चे का शव खून से लथपथ मिला है ,जबकि उसके पिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था ,इस घटना से सनसनी फैल गई है ,सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया…

बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल की रात ग्राम बोडरा निवासी गोपेश्वर साहू का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला ,साथ ही नीचे जमीन पर उसके 6 साल के बच्चे हेयांश साहू का शव खून से लथपथ मिला है ,पास में ही फावड़ा पड़ा हुआ था.जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी ,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची…
वही पुलिस को आशंका है कि पिता ने पहले अपने बच्चों को मौत के घाट उतारा, उसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी, पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त घर पर कोई नही था, मामले की जांच चल रही है जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों को किसने मारा है ,और घटना की क्या वजह रही ,फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।