राजनांदगांव l धान खरीदी बिक्री समिति के द्वारा होती है सोसाइटी आज के समय में समर्थन मूल्य में धान खरीदने का प्रमुख केंद्र है। सोसाइटी पुनर्गठन में कभी-कभी कुछ गांव पास आ जाते हैं और कभी-कभी कुछ गांव समिति से दूर हो जाते है
डोंगरगढ़ क्षेत्र में भी सोसाइटियों का पुनर्गठन हो रहा है और ग्राम पुरैना को धान सोसाइटियों बनाने का प्रस्ताव सरकार ने लाया है जिसका विरोध करने ग्राम रूवातला ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

रूवातला के ग्रामीणों का कहना है ग्राम पुरैना को अगर धान खरीदी सोसाइटियों बनाई जाएगा तो ग्राम रूवातला और अन्य गांव की दूरी सोसाइटियों से 10 किलोमीटर हो जाएगी ग्रामीणों में प्रस्ताव लाया है रूवातला या कसारी गांव को सोसाइटियों बना दिया जाए जिस समिति की दूरी कम हो जाएगी.

कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि अभी सोसाइटियों पुनर्गठन से पहले दावा आपत्ति मंगाई जाएगी और क्षेत्र के ग्रामीण की इच्छा को धन समिति बनाते समय ख्याल रखा जाएगा