शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे खनन के गड्ढे में हादसा या खनन माफियाओं द्वारा हत्या :- में उलझी पुलिस….
कलान परौर मार्ग स्थित अरिल पुल के पास पानी के गड्ढे में मृतक मुकेश यादव (40) का शव मिला। वह अब्दुल्लानगर मिलिया गांव का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है, कि मिट्टी खनन को लेकर हुए विवाद में रंजिश के चलते मुकेश की हत्या कर शव को पानी के गड्ढे में फेंक दिया गया ।युवक का पानी के गड्ढे में औधे मुंह शव मिला। रात में जमीन पर मिट्टी भराव हो रहा था।

कलान इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है।परिजनों ने हत्या कर शव पानी के गड्ढे में डालने का आरोप लगाया है।सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य लिए।सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने परिजनों से घटना को लेकर जानकारी की।कलान इलाके के अब्दुल्लानगर मिलिया गांव के मुकेश यादव का शव कलान परौर मार्ग के अरिल पुल के पास पानी के निर्माणाधीन दुकानों के पास बने गड्ढे में मिला।
बताया जा रहा है कि पुल के पास दुकानों का निर्माण हो रहा था।रात में मिट्टी का भराव हो रहा था।देर रात मुकेश यादव पानी के गड्ढे में गिर गए।वहीं परिजनों का आरोप है कि मिट्टी के टोकन को लेकर विवाद हुआ।रंजिशन मुकेश को मारकर पानी के गड्ढे में डाल दिया।मृतक का पास में ही खेत है।वहीं पर टयूबवेल लगा है।रोजाना खेत पर फसल की रखवाली के लिए आना जाना रहता था।मृतक के दो बेटे शिवम व शोभित बेटी रुचि है।बेटी के विवाह के लिए मंगलवार को घर देखने जाना था।पत्नी सुनीता का रो राेकर बुरा हाल है।
गांव में संभ्रांत परिवार में गिनती होती है, मृतक मुकेश यादव के परिवार गांव में संभ्रांत परिवार के रूप में जाना जाता है। मुकेश यादव के पिता दुर्विजय सिंह यादव बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं।वहीं छोटा भाई वेदप्रकाश यादव डिफेंस विभाग में वरिष्ठ लेखाकार पद पर कार्यरत हैं।
गांव में सन्नाटा पसरा…

मुकेश यादव की मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया।मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।हर आंख से आंसू निकल रहे थे।महिलाएं बिलख रहीं थीं।
सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया दुकानों का नवनिर्माण हो रहा था। नीव भरने के लिए मिट्टी डाली जा रही थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।