मध्य प्रदेश l हमला बोल आरोपीओ नेबीच सड़क कद्दू की तरह पटक पटक पीटा हुआ भरी हंगामा।
दरअसल सीधी शहर के हृदय स्थल गांधी चौक के समीप अवैध रुप से चल रहे निर्माण कार्य की शिकायत करना एक परिवार को महगा पड़ गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायत की बात से नाराज आधा दर्जन आरोपियों द्वारा बीच सड़क पर प्रतिष्ठित व्यवसाई अमित केसरी एवं उनके बड़े भाई के ऊपर हमला बोल दिया । लाठी डंडे से बीच सड़क पर तालिबानी स्टाइल में दौड़ दौड़ कर बुरी तरह से मारपीट करने लगे यह मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। और लोगों का दिल नहीं पसीजा तमासबीन बने रहे।
किसी तरीके से भागकर अपनी जान बचाई है।
मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है जिस पर आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इन्वेस्टीगेशन की जा रही है।
बताया गया कि नजूल की जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत अमित केसरी के द्वारा नगर पालिका एवं नजूल विभाग में की गई थी। शिकायत पर कार्य में रोक लगा दिया गया। इसी बात से नाराज होकर आधा दर्जन आरोपियों के द्वारा आज रास्ता रोक कर घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें अमित केसरी और उसके बड़े भाई को गहरी चोटे आई है।