राजनांदगांव l पूरी दुनिया में 108 देश में सहित भारत के 6000 जगह में एक साथ नवकार मंत्र का जाप किया गया।
यह मंत्र सकल जैन समाज द्वारा पूरे विश्व में किया गया ।

देश और दुनिया में शांति बने रहे उसके लिए आज राजनांदगांव में भी जैन समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने मिलकर नवकार मंत्र का जाप किया।

जैन समाज के जिला अध्यक्ष मनोज बैद का कहना था दुनिया के 108 देश में और भारत में 6000 स्थान में विश्व शांति कल्याण और समरसता और अहिंसा के लिए नवकार मंत्र जाप गया राजनांदगांव में 3000 लोगों ने मंत्र जाप किया
राजनांदगांव संसद संतोष पांडे ने कहा महात्माओं ने कहा है एक साथ एक समय में देश में और दुनिया में मंत्र जपने से विश्व कल्याण होता है और शांति आती है.
