पखांजूर l छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला पखांजूर एकमात्र ऐसा जिला जहां पर भक्ति में लोगों के कतर लगा रहता है जहां पर भगवान जी को अनेक रूप में पूजा पाठ करते हैं जो कि श्री हरिचंद ठाकुर जी का भी पूजा पाठ बड़ी धूमधाम से किया गया है आपको बता दूं कि कांकेर जिले में जो पारूलकोट बसा हुआ है यहां पर बंगालियों का निवास 90% है जिसको देखते हुए बांग्लादेश में हरिचंद ठाकुर जी के जो अनुआई है वहां ठाकुर जी का अनुष्ठान मे पराल्कोट मे आकर इन भक्त का मनोबल बढ़ाकर धूमधाम से डंका के ध्वनि से हरि बोल नाम कीर्तन किया गया है जहा बड़ी संख्या मे भक्त जानो का आगमन हुआ.
कांकेर पखांजूर से प्रदीप कुमार विश्वास की रिपोर्ट.
