मनेंद्रगढ़ l जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात में 8 अप्रैल को पिकनिक मनाने गए दो एसईसीएल अधिकारी की पानी में डूबकर मौत हो जाने के बाद प्रशासन ने बढ़ा फैसल लेते हुए जलप्रपात में सेल्फी लेना नहाना व पानी के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगाया है जिसके बाद भी पर्यटक जलप्रपात में पहुँच रहे है और सेल्फी ले रहे है जिससे आमजनो में जान का खतरा बना हुआ है वही प्रशासन के आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है .
लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि जलप्रपात के निचले हिस्से और खाई से लगे ऊपरी हिस्से को अब प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। बावजूद इसके प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पर्यटक अमृतधारा जलप्रपात में पहुंच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं।प्रशासन ने सख्त लहजे में स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश या आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।