इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वहीं उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे
हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो को गिरफ्तार किया है लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा.

दरअसल पुलिस को मुखबीर के द्वारा यह सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश भोजपुर इलाके में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ सकते हैं
पुलिस को चेकिंग दौरान वायरलेस पर यह सूचना मिली कि भोजपुर इलाके में चार बदमाश आ रहे हैं जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचकर जैसे ही घेराबंदी करती है तो पुलिस से अपने को घिरता देख बदमाश पुलिस पार्टी पर अपने पास रखे अवैध तमंचों से फायर करते हैं.

जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे लेकिन पुलिस टीम पूरी तरह से मुस्तैद थी
पुलिस टीम ने आगे जाकर तीन में से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है