कांकेर पुलिस ने नौकरी पेशा लोगों को लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ठगो द्वारा एचडीएफसी आईसीआईसीआई बंधन एक्सिस आईडीएफसी यश कोटक बैंक ऑफ बडौदा बैंक से टाईअप कर करोड़ो का ठगी किया गया है। पुलिस के मुताबिक ठग गिरोह ने कुल 3.72 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया गया है

इस पूरी कार्यवाही को थाना कांकेर के विशेष टीम एंव सायबर टीम की त्वरित कार्यवाही करते आरोपियों तक पहुंच शिंकजे में लेने का बड़ा योगदान है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातो को सीज कर आगे जांच में। जुटी हुई है। ठग गिरोह के पर्दाफाश को लेकर कोतवाली पुलिस थाना में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया गया।
मामले की जानकारी अनुसार प्रार्थी मनोज सिन्हा पिता भीखम सिन्हा उम 44 वर्ष ग्राम पंडरीपानी थान्य चारामा जिला उ. व. कांकेर (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आर वी कम्पनी, अंबिकापूर स्पर्श पडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर अभय कुमार गुप्ता, रागीव हुसैन मनोज प्रधान सुरेन्द्र करियाम एवं अन्य के द्वारा कई लोगों की जो सरकारी कर्मचारी है। अधिकतम से अधिकतम लोन दिलाने का तथा उसका ईएमआई कंपनी के द्वारा ही चुकाने का झांसा देकर करीब 28 नामजट लोग एंड अन्य पीडितो के साथ धोखा देकर सबके ऊपर मल्टीप्लाई बैंको से लोन सेंगसन कराया गया है। आरोपियों के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को चिन्हांकित कर जिन्हे लोन की जरूरत हो या किसी मजबूरी में हो परन्तु उन्हें अपने सैलरी के बेस पर कोई बैंक लोन नहीं देते एवं जिनका पहले भी लोन चल रहा है उनको भी आपका लोन क्लोज करके आपको लोन दिया जायेगा।