लोरमी l लोरमी के कोसाबाडी ग्राम से एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची जो घर पर सो रही थी देर रात उसका किसी ने अपहरण कर लिया जब रात 2:00 बजे बच्ची की माता जागी तब देखा की बच्ची बिस्तर पर नहीं थी जिससे उन्होंने आज पड़ोस में पूछा एवं उसे ढूंढने की कोशिश की गई नहीं मिलने पर सुबह लोरमी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की परिजन की शिकायत पर लोरमी थाना ने अपहरण का मामला दर्ज किया है एवं बच्ची की लगातार खोजबीन शुरू कर दी है वही मौके पर एडिशनल एसपी सहित पूरा पुलिस टीम मौजूद है अलग-अलग टीम बनाकर बच्ची को सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिस रात बच्ची गायब हुई उसे रात गांव में दो बारात भी आई हुई थी शादी का माहौल था जिससे पुलिस आए हुए बारातियों पर भी नज़र बनाये हुवे है।

