उत्तर – प्रदेश l दिनांक 14.04.2025 को थाना निगोहां व थाना नगराम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली की मु0अ0स0 29/2025, मु0अ0सं0 53/2025 व थाना क्षेत्र नगराम में हुयी चोरी के वांछितं अभियुक्त झब्बू तथा बाबूराम आदि निगोहां से नगराम मीरख नगर रोड से कहीं कोई घटना कारित करने जाने की फिराक में है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पुहंची तभी दो मोटरसाइकिल से 4 व्यक्ति आते दिखे मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर मीरख नगर रोड की तरफ भागे पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो उनमें से 02 अभियुक्तों द्वारा पुलिस के उपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा बचाव में फायर किया गया, जिससें 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लग गयी तथा 02 अभियुक्तों को सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्तों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया।
अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें भी पंजीकृत है, अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तंमचा.315 बोर मय 02 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद मोटर साईकिल बरामद। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल अभियुक्त-
01-झब्बू उर्फ सेठ पुत्र बदलू निवासी ग्राम जालिमपुर मडौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर । ( करीब 1.5 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है)
02-बाबू राम पुत्र राम सहाय निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर ( करीब 1 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।)
गिरफ्तार अभियुक्त-
01-अभिलाख लोनिया पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर ( करीब 1.5 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है)
02-शिब्बू उर्फ विकास पुत्र कमलेश निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर । ( करीब 0.5 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है)
