पहली बार संचार सेवा से जुड़े सीमांत गांव,,,,,,,
रुद्रप्रयाग। जनपद के मदमहेश्वर व तुंगनाथ घाटियो के सीमान्त क्षेत्रो में बीएसएनएल के मोबाइल टावरो लगने से संचार सेवा सुचारू हो गई। दोनो घाटियो के सीमान्त गांव आजादी के बाद पहली बार संचार सेवा से जुड़ गये है। दोनो घाटियो के सीमान्त गांवो के आजादी के बाद पहली बार संचार सेवा से सुचारू होने से से ग्रामीणो मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली बार संचार सेवा शुरू होने का लाभ ग्रामीणो के साथ मदमहेश्वर व तुंगनाथ धामो मे आवागमन करने वाले तीर्थ यात्रियो, पर्यटको व सैलानियो को भी मिलेगा। भविष्य मे तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय मे खासा इजाफा होने की सम्भावना बनी हुई.


