सलमान खान ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपना यूके टूर कैंसल कर दिया है. ‘द बिग बॉलीवुड वन’ के तहत सलमान खान के शो 4 मई और 5 मई को यूके में होने वाले थे. लेकिन अब उन्होंने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है. सलमान खान ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कारण लिया है. सोमवार को सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में रुकना ही सही है. उन्होंने यह भी बताया कि शो की नई डेट्स का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

सलमान खान ने ‘द बिग बॉलीवुड वन’ यूके टूर का पोस्टर शेयर किया, जिसमें सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित नेने, कृति सेनन, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर ‘पोस्टपोन’ लिखा हुआ है. सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, ‘कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और दुख के साथ हमने मैनचेस्टर और लंदन में 4- 5 मई को होने वाले द बॉलीवुड बिग वन शो को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला किया है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘हम समझते हैं कि हमारे फैंस ने इन शोज का कितना इंतजार किया है, लेकिन हमें लगता है कि इस दुख की घड़ी में रुकना ही सही है. हम किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं. आपकी समझ और सपोर्ट की दिल से सराहना करते हैं. शो के नए डेट्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी.’