सीएम मोहन यादव आज मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं, धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं, सीएम मोहन आज 30 अप्रैल को यह सौगात किसानों को देने वाले हैं, किसान कल्याण योजना की किस्त के तहत दिए जाने वाले इस पैसे का लाभ प्रदेश के 85 लाख से ज्यादा किसानों को मिलने वाला है. बता दें कि किसानों को इस किस्त का लंबे समय से इंतजार था, ऐसे में आज मध्यप्रदेश के किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है.
सीएम मोहन यादव आज धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के तहत 2000 रुपए की किस्त जारी करने वाले हैं, सीएम मोहन धार के उमरबन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की पहली किस्त जारी करेंगे, जहां वह सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर कर देंगे. इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को कुल 6000 रुपए का लाभ दिया जाता है, जिसकी पहली किस्त आज जारी होगी, जबकि आने वाले समय में भी दो और किस्ते जारी की जाएगी.

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उनकी आय को बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई थी, जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं, जहां पहली किस्त 2000 रुपए अप्रैल से जुलाई के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच आती है, वहीं तीसरी और आखिरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है. आज योजना की पहली किस्त के तहत मध्यप्रदेश के 85 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.