भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसके बाद पाकिस्तानी ड्रामा ‘जुड़वा’ ट्रेंड कर रहा है. क्या है ये सीरियल और क्यों कर रहा है ये ट्रेंड, चलिए बताते हैं…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं को टारगेट कर जिस तरह से मासूम लोगों पर गोलियां बरसाई. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को भारत कभी भूल नहीं सकता. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान का समझा दिया कि अब बदला लिया जाएगा. भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत ने पहले पाकिस्तान का पानी बंद करते हुए 5 बड़े फैसले लिए और फिर 16 यूट्यूब चैनलों और उनके कलाकारों को पूरी तरह से बैन कर दिया. लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक पाकिस्तानी ड्रामा ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम है ‘जुड़वा’.

भले ही पाकिस्तान के बारे में लोगों की अच्छी सोच ना हो लेकिन जब उनके ड्रामों की बात शुरू होती है तो मुंह से तारीफ ही निकलती है. लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश सरकार के फैसले के साथ खड़ा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान का सीरियल ‘जुड़वा’ट्रेंड कर रहा है, जो साल 2025 में ही टेलीकास्ट हुआ है और इस सीरियल पर भी बैन लग चुका है.
यह एक एंटरटेनिंग ड्रामा है, जो दर्शकों को पारिवारिक संघर्षों और अप्रत्याशित मोड़ से भरी भावनात्मक यात्रा पर ले जाता है. ‘जुड़वा’ गलतफहमी के कारण टूटे एक परिवार और’जुड़वा’ बहनों की कहानी है. शो में सारा और ज़ारा दोनों ही किरदार आइना आसिफ निभा रही हैं. कहानी जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिखने में भले ही एक जैसी हों, लेकिन उनका नेचर बिल्कुल अलग है . एक शांत और करुणामयी है, जबकि दूसरी आत्मविश्वासी और निडर है.