अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फुनगा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फुनगा चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (क्रमांक MP18T2523) को रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु चालक अंधेरे का लाभ लेकर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब की 41 पेटियाँ बरामद की गई गोवा अंग्रेजी शराब – 40 पेटी (प्रत्येक पेटी में 50 पाव, 180 मि.ली.) – कुल मात्रा 360 लीटर, कीमत ₹2,60,000/- रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब – 1 पेटी (प्रत्येक में 24 अद्धा, 375 मि.ली.) – कुल मात्रा 9 लीटर, कीमत ₹12,480/-
कुल शराब – 369 लीटर, कुल कीमत ₹2,72,480/-
साथ ही वाहन से एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000/-) तथा स्कार्पियो वाहन (कीमत ₹15,00,000/-) बरामद किया गया। कुल जप्त सामग्री का मूल्य – ₹17,92,480/- मौके पर समक्ष गवाहों के शराब, मोबाइल और वाहन को विधिवत जप्त किया गया। फरार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।