देश की बड़ी कंपनियां भी इस गिरावट से अछूती नहीं रहीं. टॉप 10 कंपनियों में से 8 को मिलाकर करीब ₹1.60 लाख करोड़ की बाजार पूंजी का नुकसान हुआ. इस गिरावट की सबसे बड़ी मार रिलायंस इंडस्ट्रीज को झेलनी पड़ी, जिसकी वैल्युएशन में ₹59,799 करोड़ की कमी आई और अब इसका कुल मार्केट कैप ₹18.64 लाख करोड़ पर आ गया है.
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,047 अंक या 1.30 फीसदी गिरा, जिसकी वजह से दिग्गज कंपनियों की वैल्यू प्रभावित हुई. HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बजाज फाइनेंस और ITC भी इस गिरावट की चपेट में आए. HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹27,062 करोड़ घटकर ₹14.46 लाख करोड़ रह गया. वहीं ICICI बैंक को ₹30,185 करोड़ का झटका लगा और इसकी वैल्यू ₹9.90 लाख करोड़ पर आ गई. SBI की मार्केट वैल्यू ₹6.96 लाख करोड़ रह गई है, जिसमें ₹18,429 करोड़ की कमी आई.

बजाज फाइनेंस और ITC को भी नुकसान हुआ, जहां बजाज फाइनेंस की वैल्यू ₹13,798 करोड़ घटकर ₹5.37 लाख करोड़ रह गई और ITC की वैल्यू ₹8,321 करोड़ घटकर ₹5.30 लाख करोड़ पर आ गई. भारती एयरटेल की वैल्यू में भी ₹2,138 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई. TCS का मार्केट कैप ₹578 करोड़ की मामूली गिरावट के बाद ₹12.45 लाख करोड़ रह गया है.
वही हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ₹2,537 करोड़ का इजाफा किया और उसका मार्केट कैप अब ₹5.48 लाख करोड़ हो गया है. वहीं, Infosys की वैल्यू ₹415 करोड़ बढ़कर ₹6.26 लाख करोड़ हो गई है. रैंकिंग के लिहाज से देखा जाए तो, रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद क्रमश: HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, Infosys, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और ITC हैं.