कल तक कर रहा था शूटिंग, कन्नड़ एक्टर राकेश पुजारा के निधन हो गया है.रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश पुजारा 33 साल के थे और हार्ट अटैक के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.राकेश पुजारा सोमवार की रात अचानक बेहोश हो गए. उस वक्त वह अपने दोस्त के यहां थे. दोस्त से अचानक बात करते करते वह बेहोश हो गए और नीचे गिर पड़े. इसके बाद तुरंत सभी लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए.

जबतक अस्पताल ले जाया गया तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की खबर भी आग की तरह फैल गई और उनके तमाम दोस्त-स्टार्स उनके निधन पर दुख जता रहे हैं. सभी शॉक्ड हैं उनके आक्समिक निधन से.
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में राकेश का रोल भी था. उन्होंने 11 मई को फिल्म की शूटिंग भी पूरी की थी. अब अचानक उनके यूं गुजरने से हर कोई हैरान है.
राकेश ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर की थीं. एक फोटो मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी थी. वहीं दूसरी फोटो के जरिए उन्होंने अपनी बहन को बर्थडे की शुभकामनाएं दी थीं. वहीं राकेश पुजारा का इंस्टाग्राम पर बायो देखकर भी हर किसी को हैरानी हो रही है. जहां उन्होंने लिखा है, ‘मेरे लिए भी जिंदगी बहुत छोटी है.