एक दिन पूर्व वार्ड नंबर एक चिखली के शिव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी आज फिर से चिखली चौकी के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है.

जिसमें चिखली चौकी के पीछे स्थित दीनदयाल कॉलोनी के पास हनुमान मंदिर शिव मंदिर मैं चोरी हुई है सब बड़ी बात यह है कि हनुमान मंदिर थाना कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है।

उसके बावजूद भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। कुछ दिन के अंदर शहर में 6 जगह मंदिर मैं चोरी हो चुकी है ।
चोरों की नजर दान पेटी में लगातार मंदिरों में रखे दान पेटी चोरी हो रही है चोर पुलिस के पकड़ से दूर है