चमोली l देश के प्रथम गांव माणा में चल रहे पुस्कर कुंभ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ के पहुंचने के सिलसिला जारी है। बद्रीनाथ धाम से आगे तीन किलोमीटर माणा गांव में अलकनंदा व सरस्वती नदी के संगम केशव प्रयाग में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर अपने पितरों को तर्पण पिंडदान कर मोक्ष की कामना कर रहे है, पुष्कर कुंभ में लगातार श्रदालुओं की संख्या बढ़ने से माणा गांव में चहल पहल बनी हुई है। अभी तक 25000 से ज्यादा श्रद्धालु पुष्कर कुंभ पहुंचकर पुण्य कमा चुके हैं।।
