उज्जैन जावरा स्टेट हाईवे 17 नंबर पर न्याय मांगने के लिए अपने पिता वकील शाह पिता मासूम शाह ने स्टेट हाईवे 17 नंबर पर मृतक की लाश को रखकर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार मांगी.
ज्ञात रहे कि कल दिन में ईदगाह मस्जिद में जाकर अपने भाई से प्रताड़ित होकर मासूम शाह ने सैकड़ो लोगों के सामने जहर खा लिया पूरा मामला जमीन को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है जिससे देर रात्रि में जहर खाने के कारण उपचार के बाद उज्जैन पाटीदार हॉस्पिटल में मौत हो गई.

पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों को लास्ट सुप्रतिगिरी में दी उन्हेल आने के स्टेट हाईवे 17 नंबर पर लाश को रखकर न्याय की मांग सीएससपी बृजेश श्रीवास्तव तहसीलदार रामविलास वक्तेरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा के आश्वासन के बाद लाश को सपोर्ट देखा किया.
