ऑटोमोबाइल l Uber Advance Tip: हाल ही में भारत की प्रमुख कैब एग्रीगेटर कंपनी Uber को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. दरअसल, पिछले कुछ समय से जब भी Uber यूजर्स कैब बुक करने के लिए सर्च कर रहे हैं, तो ऐप उनसे कैब राइडर्स के लिए एडवांस टिप देने का अनुरोध कर रहा है. उबर ऐप का ऐसा दावा है कि टिप की ये पूरी राशि कैब राइडर्स को दे जाती है. सरकार के एक्शन के बाद एक पत्रकार ने उपभोक्ता मामले के मंत्री प्रहलाद जोशी को ओला और रैपिडो को लेकर भी यही शिकायत की है, जिस पर उन्होंने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है.

पत्रकार यासिर मुस्ताक की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है- ‘प्रहलाद जोशी सर, इस मामले में एक्शन लेते के लिए धन्यवाद. यह खुलेआम लूट का एक जरिया है, जो सिर्फ उबर तक सीमित नहीं है, बल्कि रैपिडो और ओला भी ऐसा ही कर रहे हैं. मैंने दोनों के ही स्क्रीनशॉट अटैच किए हैं, कृपया उनके खिलाफ भी कार्रवाई करें.’ इस पर प्रहलाद जोशी ने लिखा है कि सीसीपीए की तरफ से ओला और रैपिडो की भी जांच की जा रही है. अगर वह ऐसी प्रैक्टिस करते पाए जाते हैं तो उन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा.