खेल l प्लेऑफ की लड़ाई खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 और दिलचस्प हो गई है. अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी 4 टीमों में टॉप-2 पर आने की जद्दोजहद है और नीचे वाली टीमें खेल बिगाड़ने का आनंद ले रही हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने गुरुवार को यही किया. ऋषभ पंत की टीम खुद तो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर उसका खेल भी काफी हद तक बिगाड़ दिया है. एलएसजी ने जब गुजरात को हराया तो उसके खिलाड़ियों से ज्यादा खुशी दो टीमों को हुई होगी. ये टीमें हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS). आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ.

अब यह बात किसी से छिपी नहीं है कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए चार टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. ये टीमें हैं गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस. अब इन चार टीमों में टॉप-2 पर पहुंचने की जंग चल रही है. टॉप-2 में रहने का फायदा यह होता है कि अगर वह प्लेऑफ में एक मैच हार जाए तो भी उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलता है.
आईपीएल पॉइंट टेबल में आरसीबी के अभी 12 मैच से 17 अंक हैं. अगर वह अपने दोनों मैच जीत ले तो उसके 21 अंक हो जाएंगे, जो उसके टॉप-2 में आने की गारंटी होगी. आरसीबी को अभी सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स से मैच खेलने हैं. आरसीबी की तरह पंजाब किंग्स के भी अभी दो मैच बाकी हैं. उसके भी 17 अंक हैं. अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत ले तो उसके भी 17 अंक हो जाएंगे. उसे दिल्ली और मुंबई से मैच खेलना है. अगर आरसीबी और पंजाब किंग्स अपने दोनों मैच जीत लें तो टॉप-2 में फिनिश करेंगे.