मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश की 124 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य संचालनालय के सामने अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठी है.. इनका कहना है की संविदा नियुक्ति के बाद उन्हें नियमित कर दिया गया था.. उसके बाद नये नियमो का हवाला देकर उन्हें अपनी सेवा से हटा दिया गया..

इसके बाद सभी anm ने हाई कोर्ट का दरवाजा दरवाजा खट खटाया और पुन नियुक्ति का फैसला भी उनके हक में आया पर स्वास्थ्य विभाग कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें नियुक्ति नही दें रहा.. पिछले दो महिने से कोर्ट के आदेश के बाद वे वापस अपनी नियुक्ति की बाट जोह रही है…