धमतरी l धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने पर सिहावा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के अस्पताल पहुँचा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया…

बताया जा रहा है कि बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन अपनी पत्नी और बेटे के साथ शादी कार्यक्रम में दुर्ग गया था, वही 3 जून की रात वापस घर आते समय सिहावा थाना क्षेत्र के टांगापानी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई ,इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि मृतक के पिता का इलाज अस्पताल में जारी है, घटना की सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।