सुकमा l सुकमा जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र गोमगुड़ा में 226वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने जनसेवा के तहत एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बी/226 व सी/226 बटालियन द्वारा गोमगुड़ा में आयोजित किया गया। बल द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाई और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श की सुविधा प्रदान की गई। इस शिविर ने उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुँच सुनिश्चित की, जहाँ सामान्यतः चिकित्सा सुविधाएं दुर्लभ होती हैं। इसी तारतम्य में 226वीं वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालाकृष्ण जी ने ग्रामीणों की मलेरिया, बुखार और मौसमी बीमारियों की जांच की। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, पोषण और रोग निवारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक भी किया।

CRPF अधिकारी ने बढ़ाया हौसला
द्वितीय कमान अधिकारी श्री रण विजय कुमार ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए शिक्षा, सरकारी योजनाओं और सामाजिक भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “CRPF केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि समाज के समग्र विकास में भी सक्रिय भागीदार है। ग्रामीणों के हर संकट में हम उनके साथ हैं। इस अवसर पर रण विजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी डॉ. बालाकृष्ण, चिकित्सा अधिकारी, विश्वनाथ आर्य, सहायक कमांडेंट, अभिषेक कुमार, सहायक कमांडेंट साथ ही अधीनस्थ अधिकारी और बड़ी संख्या में CRPF जवान मौजूद रहे।