कसडोल l कसडोल उपवनमण्डल की सोनाखान रेंज मे जंगल से भटककर एक मादा चितल बगार गांव मे एक किसान के बाड़े मे पहुंच गया। जंगल से भटकने के बाद आवारा कुत्तों की शिकार हुई चितल का एक पैर पूरी तरह जख़्मी हो गया था जिसे ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के कर्मचारी को दूरभाष से जानकारी दिया गया। इधर जानकारी के बाद वन विभाग के कर्मचारी तत्काल संज्ञान लेकर जख़्मी चितल को कोसमसारा बैरियर के निवास मे लाया गया। साथ ही पशु चिकिसक को उसके उपचार के लिये बुलाया गया।

इधर उपचार के बाद डॉक्टरों ने बचाव केंद्र में चीतल को रखने की वन विभाग को सलाह दिया गया। पशु चिकित्सकों ने बताया की चितल का आगे का बाया पैर की हड्डी तीन स्थानों से टूट गया है और उसे पूरी तरह से ठीक होने मे समय लगेगा। बचाव केंद्र में रखने पर लगातार चीतल की मॉनिटरिंग कर ड्रेसिंग किया जायेगा। जिससे चीतल जल्द स्वास्थ्य हो जायेगा।
