माँ की हत्या कर बच्चों को बनाया अनाथ। टोनही कहने कहने की बात पर आरोपियों द्वारा हत्या की घटना को दिया गया अंजाम
खैरागढ़- दिनांक 26.06.2025 को थाना खैरागढ़ के ग्राम खैरबना में मोहिनी साहू नाम की महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना पर खैरागढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक किया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के द्वारा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए जिसके पालन में थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम टीम गठित कर आरोपियों की पातासजी की जा रही थी

क्राइम सीन के आधार पर मृतिका मोहिनी साहू के पड़ोसी सविता साहू एवं उसके परिवार के ऊपर संदेह पाया गया। संदेह के आधार पर सविता साहू उसकी बेटी जसिका साहू एवं भतीजा दीपेश साहू से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया लगातार कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया साथ आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतिका मोहिनी साहू आरोपिया सविता साहू को टोनही कहने तथा जादू टोना कहते हो कहकर बदनाम करती थी जिससे सविता साहू काफी क्षुब्ध हो गई थी.

मोहिनी साहू घर में अकेली थी तो तीनों मोहिनी साहू के छत के रास्ते से आकर पहले सविता साहू एवं जसिका साहू ने मृतिका मोहिनी साहू का गाय बांधने वाली रस्सी से गला घोट दिया उसके बाद पीछे से दीपेश साहू द्वारा धारदार हंसिया से लगातार कई बार मृतिका के गले व चेहरे में वार किया गया जिससे मृतिका की मौके पर ही मौत हो गई। तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।