जुलूस या शक्ति प्रदर्शन की नहीं है अनुमति,
प्रत्याशी अनुशासन के साथ नामांकन पत्र कर रहे दाखिल,
नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज,
मुख्य बाजारों से लेकर गांव की चौपाल तक चुनाव की चर्चाएं शुरू,
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से हो रही है। जनपद के तीनों विकासखंड अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान पदों, ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्रों का क्रय-विक्रय सुचारू रूप से किया जा रहा है।

प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की ओर से नामांकन केंद्रों पर निर्धारित समय एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांति व अनुशासन के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक नामांकन केंद्र पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, प्रतीक्षा को लेकर छाया, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, फॉर्म वितरण जांच व्यवस्था आदि सम्मिलित हैं।

नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है तथा मुख्य बाजारों से लेकर गांव की चौपाल तक चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।