चमोली l खबर चमोली जिले की है जहां त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए नामांकन जारी है। दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने नामांकन करने पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कलेक्ट परिसर में चल रहा है। जहां प्रत्याशी पहुंचकर अपना नामांकन कर रहे हैं।

जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रजनी भंडारी ने भी आज अपना रानो वार्ड से नामांकन करवाया तो वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख दसौली नंदन बिष्ट ने भी पिलंग वार्ड से अपना नामांकन दाखिल किया। वही रानों वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजपाल बर्तवाल में अपना दावा ठोक दिया है। उन्होंने भी नामांकन पत्र लिया ।

उन्होंने कहा कि वे कल रानो वार्ड से अपना नामांकन दाखिल करेंगे । बीजेपी के जिला अध्यक्ष के रानों वार्ड से उम्मीदवार बनने से अब यह हॉट सीट मानी जा रही है । क्योंकि इस सीट पर बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी चुनाव लड़ रही है जो जो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। तो वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष भी इसी सीट से उम्मीदवार है ।कहीं ना कहीं जिले की यह हॉट सीट मानी जा रही है।