भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ खुले। दरअसल, अमेरिकी सरकार ने भारत पर 50% आयात टैरिफ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके अलावा, अमेरिका ने 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की अधिसूचना भी जारी की है, जो 27 अगस्त से लागू होगी। इस कदम से भारतीय उद्योग और निवेशकों में भारी चिंता पैदा हो गई है।

बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट देखी गई और हैवी सेलिंग का दौर शुरू हो गया। नतीजतन, BSE सेंसेक्स सुबह 9:48 बजे तक 647 अंक लुढ़क गया, जबकि NSE निफ्टी 200 अंक टूट गया।
बाजार खुलते समय सेंसेक्स 258.52 अंक (0.32%) गिरकर 81,377.39 पर और निफ्टी 68.25 अंक (0.27%) फिसलकर 24,899.50 पर कारोबार शुरू हुआ।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ नीति का असर भारत के निर्यात पर गहरा पड़ेगा, खासकर टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग गुड्स, ऑटो कंपोनेंट्स और आईटी सर्विसेज सेक्टर पर। इससे भारत-अमेरिका व्यापार संतुलन बिगड़ने और विदेशी निवेशकों के भरोसे में कमी आने की आशंका है।