भोपाल/अलीराजपुर – मध्यप्रदेश में अलीराजपुर का नाम आलीराजपुर किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “हमने नाम नहीं बदला, बल्कि मूल दस्तावेजों में दर्ज असली नाम को बहाल किया है। अंग्रेजों और मुगलों ने षड्यंत्रपूर्वक नामों में बदलाव किया था, लेकिन डॉ. मोहन यादव सरकार ने आदिवासी भाइयों की भाषा के अनुसार मूल नाम ‘आलीराजपुर’ को वापस सम्मान दिया है।”

शर्मा ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा – “जिन लोगों ने भारत के प्राचीन नामों से खिलवाड़ किया है, वह सतर्क हो जाएं। यह शुरुआत है, दस्तावेज़ों में सुधार चल रहा है। हिंदुस्तान अब अंग्रेजों और नवाबों द्वारा थोपी गई पहचान को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
कांग्रेस का पलटवार
वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के कॉर्डिनेटर अभिनव बारोलिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा –
“रामेश्वर शर्मा जी, नाम बदलने से रोजगार नहीं आ जाएगा। जनता को असली मुद्दों से भटकाने की बजाय महंगाई और बेरोजगारी पर काम कीजिए। युवाओं को रोजगार चाहिए, न कि नाम बदलने की राजनीति।”
