कोरबा, छत्तीसगढ़। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने कोरबा में छापेमारी कर नक्सली रामा इच्छा को गिरफ्तार किया है। रामा स्थानीय कोयला खदान में मजदूर के रूप में काम करता था और मजदूर संगठनों के माध्यम से नक्सलियों को फंडिंग में मदद कर रहा था।

जांच में सामने आया कि रामा का हाल ही में रायपुर के चंगोराभाठा से पकड़े गए नक्सली दंपति जग्गू कुरसम और कमला कुरसम से कनेक्शन था। जग्गू और कमला 23 सितंबर को गिरफ्तार किए गए थे और भैरमगढ़ डिवीजनल कमेटी और एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। वे रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे छिपकर रह रहे थे।
रामा इच्छा को 27 सितंबर को बिलासपुर NIA कोर्ट में पेश किया गया। SIA की जांच में शहरी नक्सली नेटवर्क का खुलासा हुआ है और अब रामा के संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है। कोरबा में अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।
