लखनऊ। पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के गन्ना किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद किया और कहा कि “आज किसान खुश है क्योंकि उसका हक सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है।”

सीएम योगी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद पहली बार खेती और किसानों का हित सरकारों के एजेंडे में आया। मोदी जी ने ‘मिट्टी की सेहत’ को समझते हुए सॉइल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की और पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति दिलाई।
उन्होंने कहा कि 2017 में सत्ता संभालने के पहले दिन ही सरकार ने 86 लाख किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा किया। अब तक 23 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित की गई है। पहले की सरकारों में बिचौलियों को फायदा होता था, अब किसान को सीधे उसके बैंक खाते में भुगतान हो रहा है।
सीएम योगी ने पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, “पहले की सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की, चीनी मिलें बंद और बिक रही थीं, लेकिन हमने यह सिलसिला रोका। अब प्रदेश में 4 नई चीनी मिलें स्थापित हुईं, 6 बंद मिलें दोबारा शुरू हुईं और 42 मिलों की क्षमता बढ़ाई गई। दो चीनी मिलों में सीबीजी संयंत्र भी शुरू किया गया है।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 122 चीनी मिलों में से 105 से अधिक ऐसी हैं जो एक सप्ताह के भीतर गन्ना भुगतान कर रही हैं। अब यूपी ‘शुगर कॉम्प्लेक्स’ की दिशा में बढ़ रहा है, जिससे गन्ना उद्योग को नया स्वरूप मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “गन्ना क्षेत्र में निवेश बढ़ रहा है। यह अब केवल सीजनल नहीं रहा, बल्कि सालभर रोजगार देने वाला क्षेत्र बन चुका है — डिस्टिलरी, कोजन प्लांट, सीबीजी संयंत्र सब तेजी से बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने गर्व से बताया कि “2007 से 2017 तक जहां 1.47 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हुआ, वहीं हमारी सरकार में अब तक 2.90 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।” यानी पिछली सरकारों की तुलना में 1.42 लाख करोड़ रुपये अधिक भुगतान किसानों को मिला है।
सीएम योगी ने कहा कि करीब ढाई करोड़ लोग गन्ना सेक्टर से जुड़े हैं और 10 लाख परिवारों को चीनी मिलों के माध्यम से सीधी आजीविका मिली है। “स्मार्ट गन्ना किसान” प्रणाली से अब पर्ची व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे बिचौलियों का राज खत्म हुआ है।
अंत में मुख्यमंत्री ने कहा – “किसान देश की रीढ़ हैं। सरकार उनकी हर जरूरत पूरी करेगी, बस किसान भी उत्पादन और गुणवत्ता में देश का नाम आगे बढ़ाएं।”
