भोपाल के रंभा नगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने कारोबारी साजिद खान पर घर में बैठते समय गोली चला दी. कंधे में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी सलमान उर्फ नशा डेंजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. आरोपी पर कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं. रंभा नगर इलाके में देर रात गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया बताया जा रहा है की बुधवार,की रात 48 वर्षीय कारोबारी साजिद खान अपने घर में बैठे थे, तभी कुख्यात बदमाश सलमान उर्फ नशा डेंजर ने खिड़की के बाहर से उन पर गोली चला दी.

गोली साजिद के कंधे को छूते हुए निकल गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी मचने के कारण लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी.घायल साजिद खान को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया,फायरिंग के बाद आरोपी ने इलाके में एक अन्य युवक के साथ मारपीट भी की, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. घटना की खबर मिलते ही साजिद के घर और अस्पताल दोनों जगह लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और इलाके में गश्त बढ़ा दी है.पुलिस जांच में सामने आया है कि साजिद ने कुछ दिन पहले आरोपी सलमान को इलाके में खड़े होकर नशे का कारोबार करने और बच्चों को डराने-धमकाने से मना किया था. इसी बात से नाराज होकर सलमान ने बदला लेने की ठान ली थी. उसने चार दिन तक साजिद के घर और रूटीन की रेकी की इसकी सुचना पुलिस को भी दी गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और बदमाश आपने मकसद मे कामयाब हो गया और बुधवार रात मौका पाकर गोली चला दी.गौतम नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह सादिक को जान से मारना चाहता था, लेकिन नशे में होने की वजह से निशाना चूक गया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के दो मामले दर्ज किए हैं. सलमान के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, चोरी और मारपीट के कई पुराने केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
