नरसिंहपुर में एक युवक से पिटाई का वीडियो सामने आया पिटाई का वीडियो हुआ वायरल इस वायरल वीडियो के बारे में जब हमने जानकारी की तो पता चला कि यह वायरल वीडियो गाडरवारा के गोटीटोरिया चौकी के सामने का है

जहां पारिवारिक विवाद के चलते ओमप्रकाश चौधरी को पांच लोगों ने जमकर पीटा उक्त वायरल वीडियो और पीड़ित की शिकायत को लेकर पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है

वहीं पीड़ित की माने तो आरोपियों ने ओमप्रकाश को गोटीटोरिया गांव की सोसायटी से मारना शुरू किया और गोटीटोरिया पुलिस चौकी तक मारते ले गए बहरहाल पीड़ित का शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है……
