मनेंद्रगढ़ शहर में बीते दो महीनों से तीन भालुओं का डर लोगों के सिर पर सवार है। लगातार हो रही इनकी मौजूदगी से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।

शनिवार देर रात होटल हसदेव इन के पास तीनों भालू सड़क पार करते हुए दिखाई दिए। राहगीरों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे स्थिति और भी गंभीर लगने लगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू रोजाना आबादी वाले इलाकों में घूम रहे हैं और वन विभाग अब तक उन्हें पकड़ने में नाकाम रहा है।
👉 बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी राम सागर कुर्रे रोज़ाना 55 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर से आवागमन करते हैं, जिसके चलते मौके पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
लोगों ने मांग की है कि:
भालुओं को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए
वन विभाग की टीम 24×7 अलर्ट रहे
और स्थानीय प्रशासन तत्काल सुरक्षा प्रबंधन करे
